23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान कुटाई मशीन में फंसकर महिला की मौत, तीन बच्चे हुए बेसहारा

धान कुटाई मशीन में फंसकर महिला की मौत, तीन बच्चे हुए बेसहारा

कुड़ू़ थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत अंतर्गत खम्हार गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. धान कुटाने आयी एक महिला की धान कुटाई मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की. मृतका की पहचान किस्को थाना क्षेत्र के दुधमटिया गांव निवासी स्व महेंद्र गंझू की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पूनम देवी कुड़ू थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी अजय गंझू और रमेश गंझू के घर धान कुटवाने आयी थी. मशीन चालू करने के बाद संचालक किसी अन्य काम से बाहर चला गया था. इस बीच पूनम देवी मशीन में धान डाल रही थी कि अचानक उसकी साड़ी मशीन में फंस गयी. कुछ ही क्षणों में वह मशीन में लिपट गयी सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. करीब आधे घंटे बाद जब मशीन संचालक लौटा तो उसने महिला को मशीन में फंसा पाया. उसने तुरंत मशीन बंद कर शव को बाहर निकाला और ग्रामीणों तथा पुलिस को सूचना दी. मृतका के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. वह मजदूरी कर किसी तरह अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. अब उसकी मौत से बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले मशीन संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन देगा मृतका के परिजनों को सहायता : किस्को. खम्हार गांव में धान कुटाई मशीन में फंसकर पूनम देवी की मौत के बाद किस्को प्रखंड प्रशासन ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है. पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि बीडीओ के निर्देश पर अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता, बच्चों के भोजन की व्यवस्था आंगनबाड़ी केंद्र से और फूलो झानो योजना के तहत शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी प्रयास किया जायेगा. प्रखंड प्रशासन ने कहा है कि इस कठिन परिस्थिति में परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जायेगा और हर स्तर पर मदद पहुंचायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel