20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज कुड़ू के उमरी फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा वाटरशेड महोत्सव

आज कुड़ू के उमरी फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा वाटरशेड महोत्सव

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कुड़ू प्रखंड के कोलसिमरी पंचायत स्थित उमरी फुटबॉल मैदान में 20 नवंबर को आयोजित होने वाले वाटरशेड महोत्सव कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने उमरी में उद्घाटन किये जाने वाले अमृत सरोवर और वहां प्रस्तावित पौधरोपण स्थल का जायजा लिया. साथ ही वाटरशेड मिशन, लोहरदगा के तकनीकी विशेषज्ञों को आवश्यक निर्देश दिये. राज्य स्तरीय वाटरशेड महोत्सव उमरी फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा़ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल होंगी. कार्यक्रम में मंत्री जलछाजन मिशन में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगी. इसके अलावा जनभागीदारी कप 2025 के तहत सात विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण, वाटरशेड से संबंधित तकनीकी मैन्युअल एवं मार्गदर्शिका का विमोचन, कॉफी टेबल बुक का विमोचन और झारखंड राज्य जलछाजन मिशन के वेब पोर्टल का लोकार्पण किया जायेगा. उपायुक्त ने मुख्य स्थल पर आगंतुकों के प्रवेश व निकास मार्ग, मुख्य मंच निर्माण, दर्शकों व ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्था, अन्य जिलों से आने वाले लोगों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था, छोटी-बड़ी गाड़ियों के पार्किंग क्षेत्र, मुख्य पथ से कार्यक्रम स्थल तक झाड़ियों की कटाई आदि तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel