भंडरा. भंडरा प्रखंड में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे राहगीरों के साथ-साथ दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया के सामने मुख्य सड़क पर पानी का स्तर लगभग तीन फीट तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत हुई. वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को पानी में फिसलने और सामान भींगने की स्थिति से गुजरना पड़ा. जल जमाव के कारण दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे कई दुकानों का सामान खराब हो गया. दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. हर बारिश के साथ उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गयी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य सड़क पर जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाये, ताकि बारिश के दौरान आम जनजीवन बाधित न हो और दुकानदारों को बार-बार नुकसान न उठाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है