लोहरदगा. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव सत्र 2025-27 के लिए झारखंड प्रांत के सभी जिलों में संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद के चुनाव में दो प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल और सुरेश चंद्र अग्रवाल उम्मीदवार है. इस निमित्त निर्माणाधीन श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर लोहरदगा में यहाँ के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य सह मतदाताओं ने भी अपना मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव में 89% मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ एवं सशक्त अध्यक्ष के लिए अपनी भागीदारी निभायी. जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने बताया कि सभी जिलों पर मतदान पेटी आदि प्रांत से भेजी गयी थी और बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराया गया. कुछ मतदाताओं के बाहर रहने के कारण उनका मत नहीं पड़ सका. मतगणना रांची में 15 अप्रैल 2025 को होगा. लोहरदगा के मतदान केंद्र पर जल पान आदि की व्यवस्था के साथ-साथ यहां आये सभी का स्वास्थ्य संबंधित वजन, बी.पी,शुगर हार्ट बीट आदि की भी जांच की गई, चुनाव पीठासीन पदाधिकारी शिवप्रसाद राजगढ़िया ने चुनाव संपन्न कराया. मतदान केंद्र पर शिव प्रसाद राजगढ़िया, दीपक सर्राफ, किशोर बंका,पवन पोद्दार,सीताराम सराफ,पवन सर्राफ,राम प्रकाश मोदी,मनीष राजगढ़िया,निशांत सर्राफ, कन्हैया राजगढ़िया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है