सेन्हा़ माॅनसून की पहली बारिश के कहर से प्रखंड स्थित बंसरी गांव का प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था. ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए श्रमदान कर पथ का जीर्णोंद्धार किया. विदित हो कि सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत अंतर्गत बंसरी गांव का पथ बारिश से ध्वस्त हो गया. जिससे बंसरी ग्राम को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए आज से 10 वर्ष पूर्व कालीकरण पथ का निर्माण किया गया था. परंतु बीच में मरमत नहीं होने के कारण बंसरी पथ पर ढोंढा के समीप रास्ता काफी जर्जर हो चुका था. जिससे माॅनसून की पहली बारिश में ही पथ ध्वस्त हो गया. इस संदर्भ में ग्रामीण रोशन कुजूर, रविंद्र मुंडा, सुशील कच्छप, नीरज बाखला, सोनामुनी कच्छप, सुलोचना बाखला, प्रकाश बाखला, मंगल पन्ना सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के पूर्व से रास्ता में जगह-जगह गड्ढ़ा हो चुका था. जिससे पुल के समीप पथ टूटने के कगार पर था. इसपर पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया पर कोई सुनवाई नहीं होने के कारण समस्त ग्रामीणों के सहयोग से बंसरी-सेन्हा पथ की मरम्मत श्रमदान कर किया गया. लोगों ने कहा कि अब साहबों से विश्वास उठ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

