लोहरदगा. लोहरदगा में जिला परिवहन विभाग द्वारा समाहरणालय के सामने वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पकड़ा गया, वहीं कई कार चालकों को बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए चेतावनी दी गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुरमू ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है. अभियान के दौरान बिना हेलमेट वालों से जुर्माना वसूला गया और उन्हें चेतावनी दी गयी कि अगली बार पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर लिया जायेगा. यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर गौतम गौरव, अमृतेश्वर गिरी, शिव शंकर माडी, कृष्णा, राजेश, दुलार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. ..सड़क दुर्घटना में एएनएम घायल सेन्हा. बक्सीडीपा के समीप इमली पेड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेन्हा गौसिया मस्जिद मोहल्ला निवासी गुलजार अंसारी की पत्नी अंजलिना परवीन घायल हो गयी. वह अपनी स्कूटी से लोहरदगा सदर अस्पताल ड्यूटी करने जा रही थी. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. राहगीरों ने अंजलिना को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. जिसे वहां से भी नाजुक स्थिति को देखते हुए अंजलिना को अचेत अवस्था में रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है.घटना की सूचना मिलते ही पुअनि अभिनाश राम, रविकांत प्रसाद,जमशेद खान अस्पताल जा कर मरीज का हाल जाना और घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

