कुड़ू. मैट्रिक परीक्षा में कुड़ू प्रखंड टापर तथा जिला टॉप टेन की सूची में छठे स्थान पर रहने वाली प्रखंड के अति पिछड़े सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी की छात्रा नेहा कुमारी ने 93.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उमा कुमारी के पिता बालेश्वर साहू सरस्वती शिशु मंदिर बड़की चांपी में शिक्षक है, जबकि माता शीला देवी गृहिणी हैं. सलगी जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में रहकर माध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली उमा कुमारी ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर 14 से 15 घंटे पढ़ाई करती थी. शाम में घर का काम करने के बाद खाना खाने के उपरांत रात में 11 बजे तक पढ़ाई करती थी. कभी किसी कोचिंग सेंटर में ना तो दाखिला लिया ना ही कभी कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की. पिता बालेश्वर साहू के निर्देशन में पढ़ाई करती थी. मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद उमा कुमारी ने बताया कि शिक्षक बनने का सपना हैं. मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी के प्रधानाचार्य मनोहर साहू ने छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है