कुड़ू. थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर केडवारी मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. दोनों घायलों का कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि चंदवा थाना क्षेत्र के दुधीमाटी गांव निवासी रिंकू गंझू अपने बाइक से वापस कुड़ू के बाद अपने घर लौट रहा था. दूसरी तरफ लाधुप सेन्हा गांव निवासी सद्दाम अंसारी कुड़ू की तरफ आ रहा था. इसी बीच केडवारी मोड़ के समीप घुमावदार सड़क पर दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. इससे दोनों युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

