कुड़ू. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुकुमार व बड़की चांपी से अवैध बालू का खनन तथा परिवहन करते दो बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा. बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सौंप दिया है. खनन विभाग से आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बड़की चांपी तथा सुकुमार में बालू का खनन तथा परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है. थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अविनाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार देर शाम छापामारी करते हुए दो बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लेकर पहुंचे तथा कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सौंप दिया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में बालू का अवैध धंधा नहीं चलने दिया जायेगा. थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों तथा कोयल नदी से बालू का खनन तथा परिवहन के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जायेगा. बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद बालू खनन तथा परिवहन में लगे ट्रैक्टर मालिक तथा चालकों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है