लोहरदगा़ अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा लोहरदगा दौरे पर पहुंची़ यहां परिषदन भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु ने उनका स्वागत किया. मौके पर उन्होंने लोहरदगा जिला के बदलते हालात, एक साजिश की तहत आदिवासियों को बरगला कर उनको सनातन धर्म से भटकाने, अलग करने व साथ ही साथ डेमोग्राफिक परिवर्तन की बात रखी. इस पर आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासी आदिकाल से शिव भक्त व प्राकृतिक पूजक रहे हैं. पूरा सनातन धर्म को अक्षुण्ण बनाये रखने में हम आदिवासियों के पूर्वज ना जाने कितने ही बलिदान दिये. जितना योगदान देश की आजादी में भगवान बिरसा, तेलंगा खड़िया, सिद्धू कान्हू आदि का रहा है वैसे ही बलिदान सनातन धर्म को आगे बढ़ाने को लेकर हमारे पूर्वजों ने दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड व अन्य क्षेत्र के कुछ स्वार्थी व व्यक्तिगत लालसा रखने वाले छुटभैया नेताओं ने सीधे-सादे आदिवासी भाई-बहन को बरगला कर उन्हें उनके धर्म से विमुख करने का काम कर रहे हैं. जिसमें क्षणभर के लिए वे सफल भी हो गये हैं. पर अब भी समय है कि समझदार सनातन सदान व आदिवासी आपस में सामंजस्य बैठा कर टीम बनायें और वर्तमान वस्तुस्थिति से भोले-भाले आदिवासी भाई-बहन, बंधु को अवगत करायें. उन्हें धर्म बांटने की साजिश के संदर्भ में तार्किक ढंग से समझा कर सनातन धर्म में वापसी करायें और बतायें कि सरना सनातन सदियों से एक है और इसे सदैव एक बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में डेमोग्राफिक परिवर्तन को लेकर एक किताब भी बाजार में आ चुकी है, जो बहुत जल्द ऑनलाइन प्लेटफार्म प्श्र भी दस्तक देगी. आशा लकड़ा से मुलाकात करने वालों में विश्व हिंदू परिषद सह लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार, भारतीय युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, भाजपा जिला महामंत्री पशुपतिनाथ पारस, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अजय पंकज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

