फोटो प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाएं सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को नेत्र रोगों की पहचान और बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान दूर दृष्टि, निकट दृष्टि दोष, आंखों में जलन, पानी गिरना और धुंधलापन जैसी सामान्य नेत्र समस्याओं के लक्षणों और उपचार के बारे में विस्तार से बताया. डॉ. शशिकांत ने बताया कि सेन्हा सीएचसी के अंतर्गत अरु, गगेया, बेसिक स्कूल, सीठीयो, हेसवे, मन्हेपाट और दुंदरु जवाल जैसे सात क्लस्टरों में 4 जुलाई से नेत्र जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे. इन शिविरों में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की आंखों की जांच की जायेगी और जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा और चश्मा प्रदान किया जायेगा. विशेष रूप से 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निकट दृष्टि दोष के लिए चश्मा दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में वीरेंद्र सिंह, विजय चौबे, सावित्री कुमारी, निर्मला तिर्की, श्रीकांत सिंह, शांति कुमारी, रामकुमार वर्मा, रंजू साहू और शिवराज टाना भगत सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. यह पहल न केवल नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंधापन की रोकथाम की दिशा में एक सराहनीय कदम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

