लोहरदगा. प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत जिले के मध्य विद्यालय के 150 प्रभारी प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमका समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी में हुआ. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विद्यालय के वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रशिक्षुओं को चार समूह में बाँटते हुए प्रतिदिन की गतिविधियों के अनुरूप विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. जेसीइआरटी की वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप डायट प्राचार्य अभिषेक बड़ाइक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों में कई सकारात्मक बदलाव यथा विद्यालय की गतिविधियों में सहभागिता, सद्भावना, नेतृत्व क्षमता का विकास ,संविधान के सार की जानकारी , व्यक्तिगत एवं पर्यावरण की साफ- सफाई का महत्व , ज्ञान में वृद्धि जैसी उपलब्धियां हेतु हाउस के अनुरूप अलग-अलग कार्यक्रम किये गये. प्रशिक्षण के प्रथम दिन संस्थागत गतिविधियां दूसरे दिन आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन व आदर्श कक्षा कक्ष हेतु गतिविधियां तीसरे दिन आदर्श शिक्षक हेतु गतिविधियों तथा दीवार लेखन गतिविधियों पर केंद्रित रहा. कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को मास्साब फिल्म दिखाया गया एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट की विविध गतिविधियों पर उनकी प्रतिक्रियाओं पर व्यापक विचार- विमर्श करते हुए विद्यालय में लागू करने का संकल्प लिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य रवि शंकर कुमार, विजय बैठा , श्याम बिहारी महतो, महबूब आलम ,ललिता कुमारी एवं रनिश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है