21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वेयर तथा स्वयंसेवी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वेयर तथा स्वयंसेवी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में संबंधित पोषक क्षेत्र के सर्वेयर तथा स्वयंसेवी शिक्षकों को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. राज्य संसाधन समूह के सदस्य शिक्षक सह प्रशिक्षक शिव कुमार प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से ऊपर के सभी निरक्षरों का सर्वे कर ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करना है.साथ ही जन चेतना केंद्र के माध्यम से पठन पाठन का कार्य संचालित कर उन्हें साक्षर करने का कार्य करना है. इनकी प्रत्येक वर्ष मार्च तथा सितंबर में आकलन परीक्षा होगी. प्रशिक्षण में कार्यक्रम के मुख्य चार चरणों सर्वेक्षण तथा पंजीकरण, शिक्षार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षकों के साथ टैगिंग और जन चेतना केंद्रों का संचालन तथा प्रमाणीकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम में प्रकाश रंजन, अम्बिका शरण पाण्डेय तथा सभी सीआरपी, बीआरपी, सिनी टाटा ट्रस्ट के उदित कुमार, सर्वेयर शिक्षक बुधन राम, मेराज अंसारी, रेणु प्रजापति, प्रतिमा कुमारी, संजीत कुमार, अमित नायक, ललिता कुमारी, दुर्गा भगत, दीपक राम समेत अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. बाबा गणिनाथ का 26 वां वार्षिक महोत्सव चट्टी में आज लोहरदगा. मध्यदेशीय वैश्य समाज चट्टी भंडरा लोहरदगा के द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ जयंती का 26 वां वार्षिक महोत्सव चट्टी मंदिर प्रांगण में आज होगा. वार्षिक महोत्सव के लिए सभी तैयारी समाज के पदाधिकारी द्वारा कर ली गयी है. समिति के अध्यक्ष के रामकुमार साहू ने बताया कि बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel