20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शुरू

विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शुरू

लोहरदगा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के सभागार में विज्ञान तथा गणित शिक्षकों के लिए आइराइज का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आठ से 10 अक्बतूर तक आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को स्टीम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित) क्षेत्र की नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना है, ताकि वे विद्यार्थियों में रटने की बजाय समझने और खोजने की प्रवृत्ति विकसित कर सकें. डीइओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में डीइओ, जिला जेंडर समन्वयक सपना कुमारी, आइराइज पुणे की शुभांगी वाघ, नजीला, प्रशिक्षक नरेश कुमार दसौंधी, राजेश कुमार, राज सुनित किडो और प्राचार्य निश्छल मिंज मौजूद थे. वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू

लोहरदगा. स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने बुधवार को बरवाटोली स्थित विधायक कार्यालय में आमजनों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इसके तहत यह अभियान हिरही पंचायत के बराठपुर और चिरी पंचायत के चिरी गांव में भी चलाया गया़ इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. डॉ उरांव ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. हमें अपने मताधिकार की रक्षा करनी चाहिए और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिये ताकि गड़बड़ी पर रोक लगायी जा सके. कांग्रेस द्वारा यह हस्ताक्षर अभियान पंचायत स्तर तक चलाया जायेगा. मौके पर शकील अहमद, निशीथ जायसवाल, रूबी कुमारी, सहादत हुसैन, विशाल डुंगडुंग, सीमा प्रवीण, संजय नायक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel