15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टेशन का होगा सर्वांगीण विकास

लोहरदगा रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर रेलवे डीआरयूसीसी सदस्य राजेश रुद्रा ने एक बार फिर जोरदार तरीके से कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये.

लोहरदगा. लोहरदगा रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर रेलवे डीआरयूसीसी सदस्य राजेश रुद्रा ने एक बार फिर जोरदार तरीके से कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये. उन्होंने टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने, काउंटर खोलने के समय में विस्तार करने और स्टेशन पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की मांग की. बैठक में श्री रुद्रा ने लोहरदगा स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाकर पांच करने का सुझाव दिया, साथ ही टिकट काउंटर को सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोलने और रविवार को भी चालू रखने की मांग की. इस पर रेलवे अधिकारियों ने विचार करने और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्टेशन पर पहले से तीन एटीवीएम मशीनें हैं, जो फैसिलिटेटर के माध्यम से संचालित हो रही हैं. साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से भी टिकट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है.

वंदे भारत और गरीब रथ के संचालन की उम्मीद जगी

राजेश रुद्रा ने रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन लोहरदगा होकर चलाने का सुझाव दिया. साथ ही रांची-पटना वंदे भारत और रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी सप्ताह में दो दिन लोहरदगा होकर चलाने की मांग रखी. इस पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

आरओ पानी की सुविधा और एक्सीलेटर की भी मांग

लोहरदगा-रांची के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन में चार अतिरिक्त बोगी जोड़ने की मांग पर रेलवे ने बताया कि पहले आठ कार वाली ट्रेन को 12 कार का कर दिया गया है और 16 कार मेमू रैक को भी जल्द शुरू किया जायेगा. स्टेशन पर आरओ युक्त पेयजल की सुविधा बढ़ाने, फुट ओवर ब्रिज पर एक्सीलेटर लगाने और प्लेटफॉर्म नंबर दो के शेड से टपकते पानी की मरम्मत की मांग पर भी रेलवे ने तत्परता से कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

पार्किंग, सुरक्षा और पार्सल सुविधा पर भी चर्चा

लोहरदगा स्टेशन की पार्किंग को आधुनिक बनाने और पार्सल बुकिंग की सुविधा देने की बात भी बैठक में उठायी गयी. अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, जिसमें पार्किंग का भी विस्तार होगा. स्टेशन में पॉकेटमारी, छिनतई और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी गयी. रुद्रा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व ट्रेन की बोगियों में जबरन घुसकर सीटों पर कब्जा कर लेते हैं, जिस पर आरपीएफ की स्कॉट पार्टी को सख्त निगरानी करनी चाहिए. रेलवे ने इस मसले को आरपीएफ को सौंपने की बात कही.

लोहरदगा के यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे ने दिए भरोसे

बैठक में श्री रुद्रा ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुविधा से जुड़े कई अहम सुझाव दिए, जिस पर रेलवे अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार से यात्रियों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel