फोटो. मिठाई की सजी दुकानलोहरदगा. जिले में रक्षाबंधन को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. बाजारों में रौनक देखी जा रही है. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. जगह जगह राखी के गीत बजने से वातावरण राखीमय हो गया है. रक्षाबंधन को लेकर मिठाइयों की दुकानों में भीड देखी जा रही है. शहर में मिठाइ की दुकानें सजी है. बंगाल स्वीट्स के अनुप दास ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर कुछ अलग तरह की मिठाईयां बनाई गई है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. उन्होंने बताया कि दुकान में छेना का रसगुल्ला, गुलाब जामुन, काजू बरफी, छेनापायस,गुड का रसगुल्ला, छेना टोस्ट, केशर भोग, कलाकंद, राजभोग,मलाईचाप,स्वीट समोसा, मायाबरफी,लड्डू, ड्राइ फ्रूट बरफी के अलावा शूगर फी् मिठाईयां उपलब्ध है. इसी तरह बाजार में राखियों की दुकानों में भी लोगों की भीड देखी जा रही है. हर तरफ उत्साह का माहौल है.
रक्षाबंधन समरसता आचरण एवं संस्कारों को बेहतर बनाताहै:बीके पाण्डेय
भंडरा: यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल नौडीहा भंडरा में राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं रक्षाबंधन सामूहिक रूप से मनाया गया. इस मौके पर छात्रों के द्वारा सुंदर-सुंदर राखी बनाकर प्रदर्शित किया गया. स्वनिर्मित राखी का प्रयोग कर विद्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. छात्राओं के द्वारा छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर भाई बहन का प्रेम का संदेश दिया गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक बीके पांडे ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार समाज में समरसता आचरण निर्माण एवं संस्कारों का त्योहार है. इस त्योहार से हम भाई-बहन के मधुर प्यार को शाश्वत करते हैं. राखी बनाओ प्रतियोगिता में दीपशिखा गुप्ता, वीर कुमार, राधिका कुमारी, आराध्या कुमारी, नैंसी कुमारी, दीपांशु राज, वर्षा रानी ,बिंदिया रानी, शाहनामा परवीन, सुरभि कुजूर की बनाई गई राखी की प्रशंसा की गई. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बबीता पांडेय, मनोज कुमार ,रामलाल महतो, रमेश शर्मा, मुसद्दीक अंसारी सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

