किस्को. महिला सभा भवन किस्को में संगठन सृजन-2025 अभियान के तहत पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावों के लिए मज़बूत करने को लेकर प्रखण्ड अध्यक्ष यूनुस अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें मुख्य रूप से जिला पर्यवेक्षक राजेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद,प्रदेश डेलीगेट नेसार अहमद व अन्य मौजूद थे.मौके पर पर्यवेक्षक ने कहा कांग्रेस पार्टी को एक नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करना है.पार्टी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें और संगठन को मजबूत बनायें.साथ ही बैठक में तीन मई को रांची में प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किस्को से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए यूनुस अंसारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को तन मन से काम करना होगा.कांग्रेस पार्टी वर्ष 2025 को संगठन सृजन वर्ष के रूप में मना रही है.जिसमें निष्क्रिय लोगों को हटाकर पार्टी के प्रति वफादार और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

