34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनने के साथ ही जल मीनार हुई खराब

प्रखंड के ग्राम पंचायत उदरंगी के भैसमुंदो गांव में महली टोली व मुस्लिम मुहल्ला में सोलर जलमीनार कई महीनों से खराब है.

, लोग पानी के लिए हो रहे परेशान फोटो खराब पड़ा जलमिनार भंडरा. प्रखंड के ग्राम पंचायत उदरंगी के भैसमुंदो गांव में महली टोली व मुस्लिम मुहल्ला में सोलर जलमीनार कई महीनों से खराब है. इसकी वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. ग्रामीण 200 मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय मुखिया परमेश्वर महली ने कई बार संवेदक सजीव राय को फोन कर जल मीनार खराब होने की सूचना देते हुए उसे ठीक कराने की बात कही, पर संवेदक की लापरवाही से गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने भी संवेदक सजीव राय को जिम्मेदार ठहराया है. ग्रामीण बताते हैं कि भैसमुंदो गांव के महली टोली मे दो सप्ताह से जबकि मुस्लिम मोहल्ला के समीप सोलर जलमीनार चार माह से खराब पड़ी हुई है. ग्रामीण बुतरु महली, चेंगे उरांव, रंथू उरांव, लक्ष्मण महली, सावित्री देवी, बचनी देवी, मनोज महली सूरज महली, कमला देवी, बासु उरांव आदि का कहना है कि एक वर्ष पूर्व ही सोलर जलमीनार का निर्माण जल नल योजना के तहत लोहरदगा के संवेदक सजीव राय द्वारा कराया गया था. दो से तीन महीने सुचारू रूप से चलने के बाद अचानक सोलर जलमीनार में खराबी आ गयी, जिसके चलते यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. कुछ दिन में गर्मी भी दस्तक देने वाली है. गर्मी दस्तक देने के बाद तो काफी परेशानी बढ़ जायेगी. हमलोगों ने जलमीनार की मरम्मत कराने के लिए कई बार संवेदक से शिकायत की है, लेकिन आज तक खराब पड़ी सोलर जलमीनार की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि लाखों रुपये की लागत से बनी सोलर जलमीनार दो तीन महीने के बाद ही खराब हो गयी है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जलमीनार निर्माण कार्य में लगायी गयी राशि का दुरुपयोग किया गया है. जबसे जलमीनार खराब हुई है. लोगों को पानी पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया परमेश्वर महली ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद कई बार संवेदक को जलमीनार ठीक कराने की बात कही पर संवेदक आश्वासन देकर भी आज तक जलमीनार ठीक नहीं करवाया है. मुखिया ने बताया कि जल्द ही स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन से संवेदक की शिकायत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें