ग्रामीणों ने रोका, हुई हाथापाई फोटो आईटीआई टिको परिसर में काटा गया पेड़ फोटो बचा अवशेष फोटो सीओ संतोष उरांव कुड़ू. लकड़ी माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. वन विभाग की लापरवाही कहें या मिलीभगत, दिन के उजाले में मुख्य पथ से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित आइटीआइ टिको परिसर के समीप यूक्लिप्टस के पांच पेड़ काट डाले गये, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के कारण लकड़ी तस्कर काटे गये लकड़ी को ले जाने में नाकामयाब रहे, ग्रामीणों ने यूक्लिप्टस के पेड़ ले जाने पहुंचे दो तस्करों को पकड़ लिया था तथा हाथापाई के बाद सभी वाहन लेकर भागने में सफल रहे. पूरे मामले में वन विभाग गैर मजरूआ जमीन का हवाला देकर पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है. बताया जाता है कि दो दिन पहले पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने में व्यस्त थे, इसी का लाभ लकड़ी तस्करों ने उठाते हुए टिको परिसर में लगें यूक्लिप्टस के पांच पेड़ दिन के उजाले में मशीन लगा कर काट डाला. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, शाम में ग्रामीण पहुंचे तथा पहरेदारी करने लगे साथ ही वन विभाग व कुड़ू सीओ को मामले की सूचना दी. शनिवार को यूक्लिप्टस के कटे पेड़ को उठाने के लिए वाहन लेकर पहुंचे, इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तथा पेड़ काटने वाले को पकड़ लिया व हाथापाई शुरू हो गयी. इसी बीच मौका पाकर पेड़ काटने वाला फरार हो गया. मामले की जानकारी सीओ संतोष उरांव को दी गयी. मौके पर सीओ संतोष उरांव व वन विभाग के कर्मी पहुंचे. वन विभाग ने गैर मजरूवा जमीन पर यूक्लिप्टस का पेड़ होने की बात कहते हैं पल्ला झाड़ लिया. प्रभारी वनपाल विपिन टोप्पो ने बताया कि यूक्लिप्टस का पेड़ काटने की मौखिक जानकारी दी गयी थी तथा निजी जमीन पर पेड़ होने की बात कही गई थी. गैर मजरूआ जमीन पर पेड़ लगा है. सीओ संतोष उरांव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. वन विभाग को सूचना दी गयी है. पेड़ को जब्त करते हुए जांच के बाद पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. अंचल कार्यालय को किसी ने पेड़ काटने की सूचना लिखित रूप से नहीं दी थी. मामले की जांच के लिए राजस्व कर्मी को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

