किस्को. पेशरार प्रखंड के मुंगो गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची अलीना कुमारी की मौत पानी टैंक में डूबने से हो गयी. घटना 18 मार्च को बिहार के समस्तीपुर ईंट भट्ठा में घटी. जिसमें बच्ची अपनी मां- अंजली भगत औऱ पिता मुमन भगत के साथ भट्ठा गयी थी और खेलने के दौरान समीप में ही स्थित पानी टैंक में डूब गयी, जिसमें बच्ची की मौत हो गयी.घटना की जानकारी लोगों को कुछ देर बाद हुई तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. हालांकि बाद में टैंक से बच्ची को निकाल कर स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस दौरान स्थानीय हेसाग पंचायत की मुखिया कुलदीप तिर्की पीड़ित परिवार के प्रति दु:ख व्यक्त करते हुए आपदा के तहत मिलने वाले राशि दिलाने का भरोसा दिया.
बालू उठाव कराने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
कैरो. कैरो थाना क्षेत्र के खंडा जोड़ा पुल के समीप बुधवार शाम जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया था.थाना लाने के क्रम में ट्रैक्टर ड्राइवर को गाड़ी से उतार कर सढाबे निवासी शमसाद अंसारी पिता सतार अंसारी बालू को रास्ते मे गिराते हुए गाड़ी लेकर भाग गया. वहीं ट्रैक्टर चालक ग़जनी निवासी नोसाद अंसारी को खनन पदाधिकारी ने कैरो थाना को पकड़ कर सौंप दिया. जिला खनन पदाधिकारी ने ट्रैक्टर ड्राइवर नौशाद अंसारी व सढाबे निवासी शमसाद अंसारी के खिलाफ खनन अधिनियम एवं सरकारी काम मे बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज कराया.कैरो थाना कांड संख्या 18/2025 खनन अधिनियम 1957 एवं लघु संपदा 54 के तहत गुरुवार को चालक नोसाद अंसारी को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है