10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी..बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का प्रखंड प्रशासन ने निरीक्षण किया

प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

फोटो सड़क कटाव का मुआयना करते बीडीओ सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू और अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने पंचायत क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर बारिश से हो रही क्षति का जायजा लिया. साथ ही बीडीओ संग्राम मुर्मू ने ग्रामीणों से अपील की है कि नदी, तालाब में पानी भरा हुआ है. कोयल नदी के जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. नदी, तालाब के इर्द गिर्द न जायें. अरु से साके धरधरिया पथ में तोड़ार पखन टोली के समीप नहर के पास क्षतिग्रस्त रास्ता का भी निरीक्षण किया. सीठीयो कोयल नदी के समीप बना पुराना पुल से आवागमन के लिये मना करते हुए प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन के संयुक्त पहल से बेरिकैडिंग की गयी है. बारिश से प्रभावित आपात स्थिति के लिये प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया है. मौके पर बीडीओ संग्राम मुर्मू, सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी, थाना प्रभारी वारिश हुसैन और सुजीत उरांव, बिफई उरांव तथा अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. पानी..लगातार हो रही बारिश से कई लोगो का मिट्टी घर गिरा फोटो गिरा खपरैल मकान कैरो.लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई लोगों का मिट्टी का घर गिर गया. हनहट निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक तारकेश्वर साहू का चार कमरा का मिट्टी का मकान लगातार हो रही बारिश से गिर गया. तारकेश्वर साहू ने कहा कि बारिश का पानी घर में घुसने से दीवार बैठ गया जिससे छपर गिर गया. छपर गिरने से घर में रखा चावल, आटा, गेंहू व खाने का अन्य समान सहित बिस्तर खराब हो गया. लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं प्रखंड मुख्यालय ग्राम कैरो हरिजन मुहल्ला निवासी जगलाल रविदास का घर गिरने से रहने खाने व मवेशियों को रखने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel