20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदनी पुल पर टेंपो-बाइक की टक्कर, एक की मौत और कई घायल

नंदनी पुल पर टेंपो-बाइक की टक्कर, एक की मौत और कई घायल

भंडरा़. भंडरा से बेड़ो सड़क पर नंदनी पुल के पास चट्टी आश्रम जा रहे टेंपो और मूड़मा मेला से लौटते मोटरसाइकिल सवार के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार ब्रजकिशोर महली, ग्राम भैंसमुंदो की मौके पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. टेंपो सवार अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं, इनमें से तीन को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल, लोहरदगा रेफर किया गया. थाना प्रभारी रवि रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक सहित घायलों को वाहनों में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया. यहां डॉ संजय कुमार, डॉ ओम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इनका प्राथमिक उपचार किया. घायलों में भीनरिया उरांव, सुभाष महली, बासुदेव महली, पूनम देवी, रीता देवी, सुमंती कुमारी, दशमी कुमारी और सूरजमनी देवी शामिल हैं. सभी घायल भैंसमुंडो, पतराटोली व गघटा गगाया निवासी बताये गये हैं. कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा प्रारंभ

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहरदगा जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जोगना में शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं चलायी जा रही है. इन विशेष कक्षाओं का मुख्य उद्देश्य सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करना है, ताकि छात्र-छात्राएं अधिकतम अंक प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकें. विद्यालय प्रशासन की ओर से कक्षा 11 में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए भी अलग से अतिरिक्त कक्षाएं शुरू की गयी है, जिससे विद्यार्थी पाठ्यक्रम की समझ को मजबूत कर सकें. विद्यालय के प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने बताया कि कक्षा नवम और एकादश की पार्श्व परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 21 अक्मूबर 2025 तक बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन चाहता है कि कोई भी विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया से वंचित न रहे. इसलिए सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से आग्रह है कि निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel