15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीज पर्व सनातनी महिलाओं के प्रति सम्मान व प्रेम का प्रतीक है : राजेंद्र वर्मा

तीज पर्व सनातनी महिलाओं के प्रति सम्मान व प्रेम का प्रतीक है : राजेंद्र वर्मा

लोहरदगा़ चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में यदुवीर धर्मशाला में मेहंदी रचाओ तथा तीज गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चंद्रवंशी समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के लिए तीन जज नियुक्त किये गये थे. इनमें संगीता वर्मा, नीतू वर्मा और सोनिका वर्मा शामिल थीं. सभी प्रतिभागियों ने आकर्षक और अनोखी डिजाइन की मेहंदी रचाई, जो देखने में बेहद सुंदर लग रही थी. मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा वर्मा प्रथम, अंशु वर्मा द्वितीय और सोनाली वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं, तीज गीत प्रतियोगिता में पूजा वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया. ऋतुज वर्मा द्वितीय और संगीता वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं. समारोह में प्रथम विजेताओं को जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने पुरस्कृत किया. द्वितीय स्थान पानेवालों को निर्णायक मंडली ने सम्मानित किया जबकि तृतीय पुरस्कार समाज के बुजुर्गों एवं वंचित वर्ग के लोगों से दिलवाया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि तीज पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. यह पर्व सुहाग और सौभाग्य की कामना का उत्सव होने के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों एवं संस्कृति को सम्मान देने का अवसर है. यह त्योहार हमें अपने पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की सीख देता है. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता सागर वर्मा, युवा अध्यक्ष मनोरंजन वर्मा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, गोपाल वर्मा, संगीता वर्मा, नीतू वर्मा, रीना वर्मा, कंचन वर्मा, सोनिका वर्मा, पूजा वर्मा, सोनाली वर्मा, अंशु वर्मा, ऋतुज वर्मा, नमीता वर्मा, विजयारानी, पूनम देवी, संगीता देवी, रिया वर्मा, अर्चना वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel