लोहरदगा़ जिला परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा एवं प्रजायत्न के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय गणित मेला कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें लोहरदगा प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जिला शिक्षा अधीक्षक ने गणित मेला में लगाये गये विभिन्न विषयगत स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों, सामग्री और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि प्रजायत्न टीम द्वारा सभी स्टॉलों को अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया गया है. इससे करके सीखने का उत्कृष्ट अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों की नेतृत्व क्षमता विकसित होती है और समुदाय भी सीखने की प्रक्रिया से जुड़ता है. कार्यशाला की शुरुआत शिक्षकों के मापन, वजन और पंजीकरण प्रक्रिया से हुई. इसके बाद प्रतिभागी शिक्षकों ने क्रमवार संख्या की पूर्ण अवधारणा, संख्या बोध, संक्रियाएं, धन, आकृतियां एवं आकार, पैटर्न, डाटा हैंडलिंग सहित अन्य स्टॉलों का अवलोकन किया. शिक्षकों ने स्टॉलों पर प्रदर्शित गतिविधियों को गहरायी से समझा और कक्षा में इनके प्रयोग की संभावनाओं पर चर्चा की. साथ ही अपने-अपने विद्यालयों में गणित मेला आयोजित करने के लिए योजना एवं प्रस्तुतीकरण भी तैयार किया. कार्यशाला में अमृता सिंहा, श्याम बिहारी महतो, प्रशिक्षक अरसु जी, अनिल त्रिपाठी, लक्ष्मी, रत्ना, जीतेन दास, इसराफिल खान, पूनम टोप्पो, तुलसी देवी, प्रिया गुप्ता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

