18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीचर नीड असेसमेंट शिक्षकों के व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि करेगा

टीचर नीड असेसमेंट शिक्षकों के व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि करेगा

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में टीचर नीड असेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य के सभी जिलों में 18 नवंबर से टीएनए के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है. पहले दिन, प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक इस आकलन में भाग लिया. शिक्षकों का यह उत्साह उनके व्यावसायिक विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है. शिक्षकों का कहना है कि यह आकलन उनकी व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि करेगा, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. यह आकलन शिक्षकों की जरूरतों को समझने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होगा. शिक्षा विभाग द्वारा यह आकलन वर्ष में दो बार पहला चरण अप्रैल में और दूसरा चरण वर्तमान नवंबर माह में किया जा रहा है. शिक्षकों से सेंटा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन 60 प्रश्नों का आकलन लिया गया, इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित था. आकलन कार्य मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर सिनी टाटा ट्रस्ट की प्रेमलता पूर्ति, शिक्षक विकेश कुमार सिन्हा, संध्या कुमारी, इस्मत परवीन, अनिल उरांव, प्रदीप कुमार सिंह, अवधेश कुमार यादव, सूर्यकांत भगत, राजीव रंजन सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel