23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटा परिवार, सुखी परिवार का लाभ लें : डॉ संजीत

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सेन्हा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सेन्हा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संजीत आनंद, डॉ रंजीता लकड़ा, डॉ प्रति कच्छप, जीएनएम सावित्री मिंज द्वारा संयुक्त रूप से किया. वहीं डॉ संजीत आनंद ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है.साथ ही कहा कि परिवार नियोजन अपनायें और छोटा परिवार सुखी परिवार का लाभ लें, वहीं परिवार नियोजन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. कहा कि महिला व पुरुष बंध्याकरण के लिये आगामी 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में पंजीयन किया जायेगा. मौके पर डॉ रंजीता लकड़ा,डॉ. प्रीति तथा वसीम अहमद,विकास खलखो,महेश कुजूर सहित अन्य ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे. विश्व जनसंख्या दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई लोहरदगा. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड लोहरदगा के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर में राजकीयकृत उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या को नियंत्रित करना है. सदर प्रखंड लेखा प्रबंधक मो जावेद हसन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर होता है, ताकि लोग जागृत हो. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित प्रसाद, नवीन प्रकाश, मनीष कुमार, आलोक कुमार, जावेद हसन, भिनसारिया मिंज , निराली टोप्पो , रामी उरांव , प्रैसकिला कुजूर, आयशा परवीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. जनसंख्या दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी कुंदन गिद्ध के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर थीम किसी को पीछे न छोड़ना, सभी की गिनती करना पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया . इसमें क्विज प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में नेवी तमा, ज्योति खलखो, प्रियंका लकड़ा, तपन चीक बड़ाइक बिरसा समूह से व निबंध लेखन में प्रथम बिराजनी किड़ों द्वितीय अंकिता टोप्पो व तृतीय स्थान पर बिपिन कुमार रहें. सभी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार व कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडली में जंग बहादुर महतो, रेणुका, चिनीबास, पंकज कुमार भारती, आफताब आलम, शिव शंकर ,मनु, ममता, रितु तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel