18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के समग्र विकास के लिए माताओं से प्राप्त सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण

बच्चों के समग्र विकास के लिए माताओं से प्राप्त सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण

लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में मातृ भारती की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की शुरुआत ब्रह्मनाद से किया गया. प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने गोष्ठी का विषय समाज के विकास का आधार मातृ भारती पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय की ओर से मातृ भारती प्रमुख रेणु कुमारी ने उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया, वहीं कविता कुमारी ने सप्तशक्ति संगम के बारे में विस्तृत जानकारी रखी. बैठक को संबोधित करते हुए राखी देवी ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित माता सम्मेलन से महिलाओं को अपने विचार रखने का मंच मिलता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए माताओं से प्राप्त सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होते हैं. बैठक में राजमुनी उरांव, नेहा देवी, राखी देवी, आशा देवी, रेशमी देवी, हुलसी देवी, सुमन्ति भगत सहित कई छात्र-छात्राओं की माताएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में नीतू कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, आरती भगत सहित आचार्य दीदी उपस्थित थीं. लोहरदगा में झारखंड ई-महोत्सव में आइसीटी चैंपियनशिप का आयोजन

लोहरदगा़ झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ई-शिक्षा के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में जिले के आइसीटी विद्यालयों में झारखंड ई महोत्सव आइसीटी चैंपियनशिप की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम एक्सीलेंस स्कूल, लोहरदगा में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इससे पहले, जिले के सभी आइसीटी विद्यालयों में विद्यालय और प्रखंड स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड वार विजेता छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के जितेंद्र कुमार झा सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुपमा लकड़ा, विद्यालय प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, जिला एमआइएस प्रभारी गुलाम अशरफ अंसारी, जिला एडुकेशन फैसिलेटर शुभम कुमार साहू, जिला कोऑर्डिनेटर रवि कुमार, बीपीएम डिजिटल हिमांशु कुमार राहुल समेत अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel