सेन्हा़. नंदलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षक विक्रम कुमार महतो के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर की शिक्षा देकर विभिन्न कौशलों में निपुण बनाया जा रहा है. जून और जुलाई माह में विद्यार्थियों ने स्वयं एलइडी बल्ब का निर्माण किया है जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक मिसाल साबित हो रहा है. विद्यालय के बच्चे-बच्चियों द्वारा बनाये गये बल्ब उच्च गुणवत्ता के होने के साथ-साथ बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इससे विद्यार्थी जहां विद्या अर्जन कर रहे हैं वहीं जीविका के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बना रहे हैं. शिक्षक विक्रम कुमार महतो का कहना है कि शिक्षा केवल ज्ञान ही नहीं देती बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाती है. आज के दौर में सरकारी नौकरी पाना चुनौतीपूर्ण हो गया है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा का महत्व और बढ़ गया है. सरकार ने भी पढ़ाई के साथ कौशल विकास पर जोर दिया है ताकि छात्र-छात्राएं अपने हुनर से जीवन को सफल बना सकें. विद्यालय स्तर पर एलईडी बल्ब निर्माण के साथ घरेलू उपकरणों के निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. कार्यशाला में में कैरो प्रखंड को मिला पुरस्कार
कैरो़. पंचायत उन्नति सूचकांक व पंचायत विकास के लिए निर्धारित नौ विषयों पर पूरे राज्य में कार्य किया जा रहा था. इसमें कैरो प्रखंड ने पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, नौ विषयों में से एक विषय बाल हितैषी पंचायत में कैरो पंचायत ने प्रथम स्थान हासिल किया. शनिवार को आयोजित पंचायत उन्नति सूचकांक जिला कार्यशाला में बीडीओ सहित अन्य लोगों को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

