लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के हिरही बड़का टोली निवासी नागपुरी गायक क्यूम रूमानी की पत्नी 40 वर्षीय कुलसुम खातून को उनके ही सौतेले पुत्र 25 वर्षीय इमरान अंसारी ने टांगी से मारकर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद हत्यारा पुत्र सदर थाना में पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस हिरही बड़का टोली पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि कुलसुम खातून और उसके सौतेले पुत्र इरफान अंसारी में घरेलू विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है. पिछले वर्ष भी इरफान अंसारी ने कुलसुम खातून के साथ मारपीट किया था, जिसमें कुलसुम खातून का हाथ टूट गया था. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग पहुंचे और घटना की निंदा की. इधर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

