10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथियों का झुंड, आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त

रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथियों का झुंड, आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त

कुड़ू़ हाथियों का तांडव कुड़ू थाना क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली क्षेत्र से निकलते हुए हाथियों का झुंड प्रखंड मुख्यालय के पीछे ब्लाक मैदान तक पहुंच गया. ब्लाक मैदान से खदेड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड टाटी गांव पहुंचा जहां दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले से विजय लोहरा का परिवार बाल-बाल बच गया. हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही एक होटल में रखे अनाज खा गये. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड कुंदों जंगल से निकलकर कुंदों के जोभी गड़ा पहुंच गया तथा सुका उरांव के मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए मकान में रखे अनाज को खा गया. ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड आक्रामक होते हुए टाटी छठ तालाब के समीप पहुंचा तथा विजय लोहरा के मकान में धावा बोल दिया. विजय लोहरा ने बताया कि रात लगभग दस बजे सभी लोग खाना खाने के बाद सो गये थे इसी बीच हाथियों के झुंड ने मकान पर हमला कर दिया. मकान गिरने की आवाज के बाद किसी तरह परिवार के लोग भागकर निकले तथा शोर मचाया इसके बाद हाथियों का झुंड लालजीत लोहरा के मकान के समीप पहुंचा तथा मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड वापस ब्लाक मैदान की तरफ चला गया तथा टिको नदी के उपर बने कयूम अंसारी, कबीर अंसारी, असदल्ली अंसारी के मकान पर टूट पड़ें तथा मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीण हाथियों के आक्रमक रूप को देख भयभीत हो गये़ किसी तरह मशाल जलाकर तथा फटाखा फोड़ हाथियों को भगाया. जंगल की तरफ लौटने के दौरान चंदवा रोड पर संचालित यादव होटल के एक कमरे को तोड़ते हुए मकान में रखा अनाज खा गये. देर रात लगभग दो बजे हाथियों के झुंड को कुंदों जंगल में खदेड़ा गया. हाथियों के झुंड का रिहायशी इलाकों में पहुंचने के बाद ग्रामीण भय के माहौल में रात गुजारा. घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी है. विजय लोहरा के समक्ष बरसात में सर छिपाने की जगह नहीं बची है. पूरा परिवार परेशान हैं. सोमवार को घर में चूल्हा तक नहीं जला. हाथियों से प्रभावित ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel