21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल हमें नया जीवन देता है : आचार्य

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में राष्ट्रीय खेल दिवस, पारंपरिक खेलकूद दिवस के रूप में मनाया गया.

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में राष्ट्रीय खेल दिवस, पारंपरिक खेलकूद दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया. राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के अवसर पर भैया-बहनों के द्वारा बहुत से पारंपरिक खेल खेले गये. आचार्य सनोज कुमार साहू ने कहा कि खेल हमें एक नया जीवन देता है निराशा से आशा की ओर ले जाता है. हमें अपने खाली समय में कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए और अनुशासित होकर खेलना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू,यशोदा कुमारी, कविता कुमारी,नीतू कुमारी,यूगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य दीदी जी एवं भैया-बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कीचड़युक्त सड़क ने लोगों की राह की मुश्किल किस्को. पंचायत की सड़कें कीचड़ में तब्दील होने से ग्रामीण बेहाल है. पाखर यात्री शेड से कांटा घर तक की सड़क पूरी तरह कीचड़ से सनी हुई है. पाखर पंचायत के कई टोले और मोहल्लों के लोगों की यह मुख्य सड़क है, जो लोगों को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ती है. सड़क की हालत बारिश के बाद नारकीय हो गयी है. कई बार छोटे छोटे हादसे भी हो चुके हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमारों को अस्पताल ले जाने में भी भारी दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू होते ही हालात बदतर हो गये हैं, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है. हिंडाल्को भी सड़क को दुरुस्त करने की ओर ध्यान नही देती है. ट्रक ओनर एसोसिएशन के आरिफ हुसैन, बबलू, एकरामुल, इरशाद, साकिर, सरवर, जियाउल,अकबर ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel