लोहरदगा. रविवार देर रात लोहरदगा-रांची नेशनल हाइवे पर सेरेंगहातू चर्च मोड़ के पास सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छह लोग घायल हो गयै,.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेरेंगहातू तोडार गांव निवासी अर्जुन उरांव के पुत्र की शादी के लिए बाराती चर्च टोला जा रहे थे. इसी दौरान, लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बारात में जा घुसी. हादसे में 35 वर्षीय राजेश उरांव और 40 वर्षीया लक्ष्मी उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया.कार चला रहे आशीष उरांव, जो किस्को प्रखंड के बगडू थाना क्षेत्र के आर्या ग्राम का निवासी है, को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही लोहरदगा सदर अस्पताल में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और घायलों का इलाज जारी है. इस दर्दनाक हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है