सेन्हा. अंचलाधिकारी कार्यालय कक्ष में उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद के निर्देश पर शनिवार को अंचल थाना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीओ पंकज कुमार भगत ने अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. सुनवाई में मुख्य रूप से जमीन संबंधित मामले उठाये गये. कुछ मामलों का तुरंत समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों को अपर समाहर्ता के पास भेजने का प्रस्ताव रखा गया. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक शनिवार को अंचल थाना दिवस का आयोजन कर भूमि और अन्य मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. ग्रामीणों में गगेया छापर टोली निवासी सोनमइत भगत ने अबुवा आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए जमीन खाता और प्लॉट मांगा, जबकि झलजमीरा निवासी रबुल अंसारी और जयपाल उरांव के जमीन दस्तावेज जांच के लिए अंचल कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रवीण साहू, नितशिखा तिर्की, विशाल सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. अंचल थाना दिवस पर जमीन संबंधित मामले की हुई सुनवाई
कुड़ू. उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद के निर्देश पर शनिवार को कुड़ू अंचल कार्यालय में अंचल थाना दिवस पर सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयीं और उनके समाधान का भरोसा दिया गया. सुनवाई में सर्वाधिक मामले जमीन विवाद से संबंधित थे. कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों को अपर समाहर्ता के पास भेजने का प्रस्ताव रखा गया. अधिकारियों ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को अंचल थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा, ताकि अंचल, प्रखंड और थाना स्तर से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. शनिवार की सुनवाई में लापुर, ककरगढ़, जीमा, लावागाई सहित अन्य गांवों के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे और अपने भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिये. मौके पर सीओ संतोष उरांव, थाना प्रभारी मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक सोहन सिंह मुंडा, महाबीर उरांव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

