किस्को. परहेपाठ पंचायत भवन में मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022–23 तथा 2023–24 का पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई आयोजित की गयी. इसमें सोशल ऑडिट टीम की सुनीता भगत, बिनोद विलुम्म, प्रभा देवी, पशुपालन पदाधिकारी सतीश केरकेट्टा, पंचायत समिति सदस्य राजमणि उरांव, पंचायत सेवक अभिषेक एक्का, मुखिया जतरू उरांव, रोजगार सेवक सुनीता टोप्पो तथा पेसा मोबिलाइजर रोबिन कुमार उपस्थित थे. जनसुनवाई के दौरान योजनाओं में पायी गयी कमियों एवं अनियमितताओं पर संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई से पहले सभी कमियों को हर हाल में दूर किया जाये. जॉब कार्ड निर्माण और नवीनीकरण नहीं होने की शिकायत पर एक सप्ताह के भीतर आधार सत्यापन कर कार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया. कूप योजना में सूचना बोर्ड नहीं लगाये जाने तथा अधिक राशि निकासी के मामलों में भी कार्रवाई की गयी और जुर्माना लगाया गया. टीम ने स्पष्ट किया कि किसी भी योजना में कार्य शुरू होने से पहले सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है और हर परियोजना में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा
कुड़ू़ बालू के अवैध खनन तथा परिवहन को लेकर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने अभियान चलाते हुए एक बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. थाना प्रभारी को सूचना मिली कि उडुमुड़ू, बारीडीह तथा अन्य क्षेत्रों से बालू का अवैध खनन तथा परिवहन हो रहा है, कुड़ू पुलिस ने छापामारी करते हुए एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा, पुलिस को देखकर चालक भागने में सफल रहा. खनन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

