किस्को़ बेठहठ पंचायत के समीप स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ में स्मार्ट किचन निर्माण संवेदक की लापरवाही के कारण विद्यालय के लिए सपना बनकर रह गया है. लघु सिंचाई विभाग के एससीए मद से संवेदक श्याम प्रसाद द्वारा लगभग 17 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट किचन बनायी जा रही है़ इसे बनते हुए दो वर्ष से अधिक हो गये,परंतु स्मार्ट किचन का निर्माण पूरा नहीं किया गया है. विद्यालय का सपना है कि स्मार्ट किचन में माध्यह्न भोजन बने, परंतु कार्य नहीं होने से शिक्षकों व प्रबंधन समिति में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. शिक्षकों ने बताया कि संवेदक कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. फिलहाल काम बंद है. किचन का निर्माण जल्द हो जिससे इसका लाभ विद्यालय को मिल सके. शिक्षकों ने बताया कि विभाग द्वारा यहां बोरिंग करायी गयी है. पानी उपलब्ध कराने के लिए उसमें या एक एचपी के पुराने मोटर को ही बोरिंग पर लगा दिया गया है, जो पानी ही नहीं खींच पाता है. जिससे विद्यालय में मिड डे मील बनाने के लिए पानी गांव से जाकर लाना पड़ता है. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में सोलर सिस्टम लगायी गयी है,जो बादल रहने पर काम नहीं करता है़ पानी के लिए स्कूल में काफी परेशानी होती. पानी के अभाव में शौचालय जाने में भी विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ती है. मामले पर सहायक अभियंता अमित कुमार का कहना है कि निर्माण कार्य एससीए मद से हो रही है. स्किम पुराना है जो अब बंद हो चुका है. योजना में 80 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं. जिसमें मात्र तीन लाख रुपये का भुगतान हुआ है. जिम्मेदारी होने के कारण निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य का पेमेंट अधूरा है. जो काफी दिनों से नहीं मिल रही है. फंड आने के बाद निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

