सेन्हा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू एवं मेढो स्थित दक्षणी कोयल नदी से अवैध बालू उठाव की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. बुधवार देर शाम सेरेंगहातू कोयल नदी में चार ट्रैक्टर के जरिये बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू उठाव और परिवहन किया जा रहा था. वहीं, गुरुवार सुबह मेढो कोयल नदी से अवैध बालू उठाव के दौरान दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस ने सभी जब्त ट्रैक्टरों को सेन्हा थाना परिसर में रख विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही अग्रतर कानूनी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचनार्थ भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है. अवैध बालू उठाव और परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध बालू और पत्थर की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार अगले आदेश तक कार्रवाई जारी रहेगी. बताया गया कि जब्त छह ट्रैक्टरों में से पांच में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था, जबकि मात्र एक ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 08 जी 6782 अंकित पाया गया. लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

