लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के शांति नगर किस्को मोड़ में शानवी इंटीरियर यूपीवीसी फर्नीचर शोरूम का उदघाटन पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया. जहां उन्हें शोरूम के प्रबंधक द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. मौक पर श्री साहू ने कहा कि हमारे लोहरदगा जिला में इस प्रकार के शोरूम का होना बहुत ही खुशी के बात है.अब लोगों को अपने घरों के इंटीरियर के लिए अब लोहरदगा से बाहर नहीं जाना होगा. उपायुक्त ने किया विद्युत चाक का वितरण लोहरदगा. जिला उद्योग केंद्र द्वारा शिल्पकारों को 90 प्रतिशत अनुदान की योजना के अंतर्गत विद्युत चालित चाक का वितरण उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिला के 10 कुंभकारों के बीच किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को जिला में मिट्टी से वस्तु निर्माण करने वालों का सर्वे करने, मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उनके उत्पादों के लिए बाजार की संभावनाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि मिट्टी के उत्पाद इकोफ्रेंडली होते हैं. जिला प्रशासन हमेशा से ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता आया है जो पर्यावरण के अनुकूल होते हैं. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिला सहयोग लोहरदगा: उपायुक्त डॉ ताराचंद द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर में दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आने जाने का टिकट सीएसआर कार्यक्रम अंतर्गत प्रदान किया गया. इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के सहयोग से पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी संजना कुमारी को बीजिंग एवं बोसिया बॉल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुमन प्रजापति को ऑस्ट्रेलिया के लिए सहयोग किया गया. लोहरदगा निवासी संजना कुमारी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बीजिंग में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी. मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, हिंडाल्को सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार, भास्कर सिन्हा, सुरेंद्र सिंह व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

