लोहरदगा़ सेवा भारती की बैठक जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ की अध्यक्षता में डॉ कुमुद अग्रवाल के क्लिनिक परिसर बौली बगीचा में हुई. इसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी-सह-संरक्षक गुरुशरण प्रसाद तथा प्रांतीय प्रसार प्रबंधक जितेंद्र कुमार विजय शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की. जिला अध्यक्ष ने गुरुशरण प्रसाद को श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तिका भेंट कर उनका अभिवादन किया. प्रांतीय संरक्षक गुरुशरण प्रसाद ने सामाजिक कार्यों की दिशा में सेवा भारती की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है. गांवों में महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य जांच किट उपलब्ध कराने की योजना पर विशेष जोर दिया गया, ताकि प्राथमिक स्तर पर मरीजों को तत्काल सुविधा मिल सके. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि सेवा भारती लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय है. प्रत्येक सप्ताह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है और जल्द ही हर माह ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित किये जायेंगे. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई केंद्र खोलने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रयास जारी हैं और रोज सुबह एक घंटे का योग शिविर भी आयोजित किया जाता है. बैठक के बाद असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मंगरी उरांव, हीरा सोनी सहित कई लोगों ने कंबल पाकर खुशी जतायी. बैठक में सचिव जयप्रकाश शर्मा, सुनील अग्रवाल, देवेंद्र कुमार मंडल, सूरज कुमार साहू, अतुल सर्राफ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

