13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 पुड़िया अवैध गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार, जेल

28 पुड़िया अवैध गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार, जेल

कुड़ू़ एसपी सादिक अनवर रिजवी को मिली सूचना तथा उनके निर्देश पर थाना क्षेत्र के नावाटोली चौक के एक दुकान में पुलिस ने छापामारी करते हुए अवैध गांजा का बिक्री करते दुकानदार को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है. एसपी के निर्देश पर कुड़ू थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. सोमवार रात लगभग आठ बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ कुड़ू और थाना प्रभारी ने किशोर कुमार दास तथा पुलिस जवानों के साथ नावाटोली चौक पर संचालित दुकान के संचालक सूरज कुमार साहू पिता सुलेंद्र साहू के दुकान की विधिवत जांच की़ इस क्रम में दुकान से 28 पुड़िया अवैध गांजा बरामद किया गया. अवैध गांजा के संबंध में पूछने पर सूरज कुमार साहू ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया़ इसके बाद एसडीपीओ और सीओ कुड़ू के समक्ष 28 पुड़िया गांजा को जब्त कर अभियुक्त कुड़ू नावाटोली निवासी सूरज कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कुड़ू थाना में एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक 20 को

लोहरदगा़ छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला समिति की बैठक 20 नवंबर को दोपहर दो बजे तेली धर्मशाला में होगी. इसकी जानकारी छोटानागपुरिया तेली उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर शिवदयाल साहू ने दी़ उन्होंने समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel