भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत पलमी गांव में संचालित संत मेरी पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका क्रांति किरण किंडो पर विद्यालय के यूकेजी का छात्र प्रिंस उरांव को बेरहमी से मारपीट कर घायल करने का आरोप प्रिंस उरांव के पिता सुकरा उरांव ने लगाते हुए भंडरा थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी है. इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले पर भंडरा थाना में कांड संख्या 58/2025 दर्ज किया गया है. जिसमें धारा यू एस 126(2), 115(2) ,1118( 2 ),127, 351 (2), 3 (5) , बीएनएस 2023 और 75 जूविनाइल केयर एंड प्रोटक्शन 2015 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में अनुसंधान जारी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रिंस के पिता सुकरा उरांव ने उल्लेख किया है कि मेरा आठ वर्षीय बेटा प्रिंस संत मेरी पब्लिक स्कूल पलमी में यूकेजी में पढ़ता है और विद्यालय द्वारा संचालित हॉस्टल में रहता है. 20 अगस्त को विद्यालय की शिक्षिका क्रांति किरण किंडो ने प्रिंस को कार्यालय में बुलाया और प्रिंस पर हॉस्टल के खाना की शिकायत अभिभावकों से करने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से डंडा से पिटाई की. शिक्षिका द्वारा मारपीट किये जाने के बाद छात्र प्रिंस उरांव डर से विद्यालय के हॉस्टल से भाग कर अपने घर मसमानो गांव पहुंचा और परिजनों को अपनी हालत दिखाते हुए शिक्षिका द्वारा मारपीट करने की घटना को बताया. प्रिंस के पिता ने प्रिंस का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा ले गये. जहां प्रिंस की प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया. प्रिंस के इलाज के क्रम में एक्सरे कराया गया. एक्सरे में प्रिंस के हाथ का अंगुली टूट गया है साथ ही दाहिने पैर के एड़ी और तलवा में चोट लगा है. इसके साथ ही प्रिंस के शरीर में पिटाई के अन्य कई निशान भी हैं. प्रिंस के इलाज के क्रम में उसके हाथ का प्लास्टर हुआ तथा पैर में क्रेप बैंडेज बांधकर डॉक्टर ने दवा दी है. प्रिंस के पिता ने बताया प्रिंस के द्वारा पिटाई की सूचना परिजनों को देने के बाद प्रिंस के अभिभावक एवं परिजन विद्यालय गये थे. विद्यालय जाने के बाद आरोपी शिक्षिका क्रांति किरण किंडो एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय यीशु मिंज ने छात्र की एक भी बात सुनने से इनकार कर दिया और अभिभावकों की भी बात नहीं सुनी गयी. अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा प्रधानाध्यापक पर अभिभावकों से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. आरोप बेबुनियाद है : प्रधानाध्यापक : इस मामले पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय यीशु मिंज ने कहा कि छात्र प्रिंस तथा उसके अभिभावकों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और अनुसंधान के क्रम में सच्चाई सामने आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

