8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीता कथा में संजय सर्राफ दंपति हुए सम्मानित

गीता कथा में संजय सर्राफ दंपति हुए सम्मानित

लोहरदगा. महाराजा अग्रसेन भवन में मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भगवद् गीता कथा का आयोजन भक्तिपूर्ण वातावरण में हो रहा है. इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में सुप्रसिद्ध कथावाचक गुरु मां चैतन्य मीरा जी व्यास पीठ से गीता ज्ञान का दिव्य अमृत पान करवा रही हैं. तृतीय दिन कथा के दौरान झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री एवं श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता समाजसेवी संजय सर्राफ एवं उनकी धर्मपत्नी अनुराधा सर्राफ को गुरु मां चैतन्य मीरा जी के द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. गुरु मां ने उन्हें जनसेवा और धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने कहा कि समाजसेवियों का सम्मान करना समाज को सकारात्मक दिशा देने जैसा है. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक, महिला सम्मेलन की सदस्य बहनें एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे. संजय सर्राफ ने इस सम्मान के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए इसे सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति एक नयी प्रेरणा बताया. यह आयोजन पूरे झारखंड में अध्यात्म और संस्कृति का समन्वय प्रस्तुत कर रहा है. विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया

कैरो़ गजनी पंचायत के उर्दू उच्च विद्यालय गराडीह में कल्याण विभाग द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 25 छात्राओं और 10 छात्रों को नि:शुल्क साइकिल दिया गया. मौके पर लोगों ने कहा कि विद्यालय आने-जाने के लिए सरकार छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल देकर शिक्षा को बेहतर करने का सराहनीय कार्य कर रही है. मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel