लोहरदगा. नगर विकास व आवास विभाग ने नगरपालिकाओं में पिछड़ा वर्ग एक व दो की निकायवार तथा वार्डवार जनसंख्या जारी कर दी है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विभाग ने वर्ष 2011 की जनगणना व पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग द्वारा उपलब्ध कराये आंकड़ों के आधार पर जनसंख्या जारी की है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह जारी हुआ है. इसके बाद से सभी नगर निकायों में चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. लोहरदगा में 23 वार्ड हैं. जिनमें पिछड़ा एवं अति पिछड़ा मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है. जो इस प्रकार है वार्ड नंबर 1. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2042, पिछड़ा वर्ग 00 वार्ड नंबर 2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1864, पिछड़ा वर्ग 7 वार्ड नंबर 3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 976, पिछड़ा वर्ग 203 वार्ड नंबर 4. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 737, पिछड़ा वर्ग 359 वार्ड नंबर 5. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 435, पिछड़ा वर्ग 88 वार्ड नंबर 6. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 304, पिछड़ा वर्ग 132 वार्ड नंबर 7. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 925, पिछड़ा वर्ग 160 वार्ड नंबर 8. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1028, पिछड़ा वर्ग 336 वार्ड नंबर 9. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1266, पिछड़ा वर्ग 321 वार्ड नंबर 10. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1072, पिछड़ा वर्ग 945 वार्ड नंबर 11. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2006, पिछड़ा वर्ग 15 वार्ड नंबर 12. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1907, पिछड़ा वर्ग 77 वार्ड नंबर 13. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1305, पिछड़ा वर्ग 294 वार्ड नंबर 14. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1569, पिछड़ा वर्ग 115 वार्ड नंबर 15. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 781, पिछड़ा वर्ग 270 वार्ड नंबर 16. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1088, पिछड़ा वर्ग 568 वार्ड नंबर 17. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1056, पिछड़ा वर्ग 1053 वार्ड नंबर 18. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 535, पिछड़ा वर्ग 1448 वार्ड नंबर 19. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 387, पिछड़ा वर्ग 925 वार्ड नंबर 20. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 316, पिछड़ा वर्ग 1081 वार्ड नंबर 21. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 560, पिछड़ा वर्ग 276 वार्ड नंबर 22 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 508 वर्ग, पिछड़ा वर्ग 351 वार्ड नंबर 23. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 527, पिछड़ा वर्ग 262 लोहरदगा नगर पालिका में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की कुल जनसंख्या 23194 तथा पिछड़ा वर्ग की कुल जनसंख्या 9286 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

