लोहरदगा़ श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति पावरगंज मध्य विद्यालय की बैठक समिति के संरक्षक श्यामा चरण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष भी मां दुर्गा की पूजा हर्षोल्लास व धूमधाम से की जायेगी. पिछले वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया और पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें आजीवन संरक्षक के रूप में मुनिंद्र प्रसाद का चयन हुआ. मार्गदर्शक मंडली में श्यामचरण सिन्हा, कनक कुमार, भोला शंकर वर्मा, प्रकाश साहू, अतुल वर्मा, गोवर्धन साहू एवं प्रवीण कुमार शामिल किये गये. अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रोहण सिंह को सौंपी गयी जबकि कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर साहू बने. सचिव अखिल चंद्र साहू, महामंत्री रमेश कुमार और कोषाध्यक्ष गौरव खत्री तथा विशाल लकड़ा बनाये गये. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित वर्मा और राहुल रजक चुने गये. उपाध्यक्ष पद पर चंदन गुप्ता, राकेश खत्री एवं रचित वर्मा का चयन हुआ. सह-सचिव सुशांत वर्मा, पंकज वर्मा, मनीष तिवारी और अमित वर्मा बनाये गये. पूजन प्रभारी के रूप में अमित वर्मा और रितेश कुमार जबकि भंडारा प्रभारी सुधीर साहू और अवधेश वर्मा बने. विद्युत सज्जा प्रभारी रौशन सोनी, ऋषभ सोनी, सागर सोनी और मोहित मिंज नियुक्त हुए. मीडिया प्रभारी अवनी वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी गोकुल मित्तल एवं तन्मय सिन्हा बनाये गये. पंडाल प्रभारी पप्पू पहलवान, आकाश सिन्हा, अमन लकड़ा, कृष वर्मा और राजा रजक बने. इसके अलावा कई युवाओं को सम्मानित सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी. प्रसाद वितरण प्रभारी की भूमिका अनुष्का, परी, कोमल, इशिता और सुहाना निभाएंगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आकर्षक पंडाल निर्माण और भव्य विद्युत सज्जा की जायेगी. साथ ही सप्तमी, अष्टमी और नवमी को तीन दिन तक भव्य भंडारे का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

