15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकाल क्लब,चंद्रशेखर आजाद चौक के अध्यक्ष बने रितेश

महाकाल क्लब,चंद्रशेखर आजाद चौक के अध्यक्ष बने रितेश

लोहरदगा़ महाकाल क्लब,चंद्रशेखर आजाद चौक, तेतरतर लोहरदगा की बैठक रितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई़ इसकी शुरुआत बोल बम के जयकारे के साथ हुई़ इसके उपरांत बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया़ बैठक में इस वर्ष भी विशाल कांवड़ यात्रा आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया़ साथ ही बीते वर्ष की कमेटी के कार्यकाल को देखते हुए इस वर्ष भी पुनः पुरानी कमेटी को ही जिम्मेवारी दी गयी़ जिसमें महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ कुणाल, महासचिव निश्चय वर्मा, कोषाध्यक्ष शुभम जायसवाल, वरीय उपाध्यक्ष सचिन सिंघानिया एवं सचिव प्रसनजीत घोष उर्फ सुमित को सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए चुना गया़ महाकाल क्लब ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रावण मास के प्रथम सोमवारी को रांची स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर दिनांक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को चंद्रशेखर आजाद चौक लोहरदगा से नगर भ्रमण करते हुए शंख नदी से जल उठा कर कांवड़ यात्रा कुडू मार्ग से रांची के लिए प्रस्थान करेगी. इस बार कांवड़ यात्रा में शिव पुराण से संबंधित झांकी शामिल रहेगी, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांवड़ यात्रियों के साथ पारंपरिक ढोल-नगाड़ा, डीजे के साथ अल्पाहार एवं रास्ते में कांवरियों के विश्राम को लेकर उचित व्यवस्था की जायेगी, इस मौके पर अमित वर्मा, निश्चय वर्मा, मिथिलेश वर्मा, रूद्र कुमार, विवेक वर्मा, सूरज वर्मा, गोलू सिन्हा, हर्षित खत्री, सचिन सिंघानिया, सत्यम अग्रवाल, लव वर्मा, कुश वर्मा, नितेश वर्मा, विपुल कुमार, अमित महतो, मयंक कुमार, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel