32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कुड़ू हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला में रामनवमी मनाने का इतिहास रहा है रोचक, पहली बार ऐसे निकली थी शोभायात्रा

नवरात्र शुरू होने के बाद तेलीगढ़ा के समीप झंडा पूजन करते हुए टायर जलाकर रोशनी किया गया तथा टीना बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया. साल 1980 में शोभायात्रा नहीं निकाली गयी.

हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला में में रामनवमी का गौरवशाली इतिहास रहा है. टायर जलाकर रोशनी करते हुए तथा टीना बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने से लेकर भव्य शोभायात्रा, आकर्षक झांकी तथा बेंजो, बैंड बाजा तक के सफर में कई अध्यक्षों का मुख्य योगदान रहा है.साल 1992 में पहली बार पेट्रोमेक्स तथा बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी थी. साल 1999 में भव्य झांकी तथा बेंजो बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.

साथ ही हनुमान संघ ने केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक पुरस्कार जीता था. इसमें फैंसी आइटम तथा झांकी शामिल थी. बताया जाता है कि साल 1980 में रामनवमी मनाने को लेकर कुलेश्वर बैठा, कुलदीप बैठा, पुरण बैठा तथा अन्य के नेतृत्व में तेलीगढ़ा के समीप टायर जलाकर बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में तय किया गया है रामनवमी के मौके पर झंडा पूजन तथा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जायेगा.

नवरात्र शुरू होने के बाद तेलीगढ़ा के समीप झंडा पूजन करते हुए टायर जलाकर रोशनी किया गया तथा टीना बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया. साल 1980 में शोभायात्रा नहीं निकाली गयी. साल 1982 में पुरण बैठा हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला महाबीर मंडल के अध्यक्ष बने तथा शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. सप्तमी की शाम में टायर व मशाल की रोशनी में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा केंद्रीय महाबीर मंडल बस स्टैंड पहुंची, जहां, केंद्रीय महाबीर मंडल से मिलन के बाद खिलाड़ियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया.

साल 1992 में पहली बार पेट्रोमेक्स का इंतजाम किया गया तथा दो बैंड बाजा खरीदा गया. यहीं से हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला महाबीर मंडल की प्रगति शुरू हुई. साल 1992 में अर्जुन बैठा अध्यक्ष बने तथा पेट्रोमेक्स की रोशनी में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में महिला तथा पुरुष भारी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा बस स्टैंड में मिलन के बाद थाना के समीप बजरंग दल अखाडा बाजारटांड़ से मिलन हुआ.

खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखायी. साल 1999 में रामजीत बैठा हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला के अध्यक्ष बने तथा तय किया गया कि इस साल शोभायात्रा तथा झांकी निकाली जायेगी तथा अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शामिल होंगे. बेंजो बैंड बाजा के साथ हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही.

केंद्रीय महाबीर मंडल द्वारा आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में हनुमान संघ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा फैंसी आइटम का शुभारंभ करते हुए सभी अखाड़ों को चकित कर दिया. साल 1999 में फैंसी आइटम, झांकी में सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला. इसके बाद से लगातार हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला महाबीर मंडल के अखाड़ा केंद्रीय महाबीर मंडल द्वारा आयोजित शोभायात्रा तथा प्रतियोगिता में शामिल होकर कई पुरस्कार जीता. कुल मिलाकर हनुमान संघ रामनगर धोबीटोला महाबीर मंडल अखाड़े का गौरवशाली इतिहास रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें