10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई घरों में घुसा बारिश का पानी, आपस में उलझे ग्रामीण

कई घरों में घुसा बारिश का पानी, आपस में उलझे ग्रामीण

कैरो़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय के नयाटोली मस्जिद के समीप सजाद खान, मोइज खान, सराफत खान, हारून अंसारी, इकबाल अंसारी के घरों में पानी घुस गया. घरों में पानी घुसने के बाद सभी आपस में उलझ गये. जिसकी जानकारी बीडीआ, सीओ ओर मुखिया को दी गयी. जानकारी मिलते ही मुखिया बीरेंद्र महली, सचिव पावन कुमार तथा थाना के जवान मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाते हुए जेसीबी बुला कर पूर्व में बने नाली की सफाई करायी. जिससे घर में घुसा पानी निकल गया. पर लगातार बारिश के कारण लाछो देवी, शांति देवी, गूंगी देवी सहित प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों लोगों के मिट्टी के घर गिर गये़ नरौली में एक पुराना विशाल पेड़ बुधवार रात गिर गया जिससे सड़क जाम हो गया. ग्रामीण उसे हटाने के प्रयास में लगे हैं. बारिश से कंदनी नदी, नंदनी नदी उफान पर है. चारों तरफ किसानों के खेतों में भी पानी भर चुका है. किसानों के खेत में लगे बंघगोभी, मिर्चा, टमाटर, खीरा, कद्दू, धनिया, बैगन, भिंडी आदि खराब हो रहे है़ं किसान रविंद्र राम, अकलू साहू, मंगरा उरांव, बीरेंद्र उरांव, देवदत्त महतो, सुरेंद्र उरांव, बिष्णु उरांव आदि का कहना है लगातर बारिश से फसल को काफी नुकसान हो रहा है इसकी क्षतिपूर्ति सरकार देगी तभी किसानों का भला होगा अन्यथा किसान बारिश के इस कहर से उबर नहीं सकते हैं, इसका सीधा असर धान की खेती पर पड़ेगा.इधर प्रखंड सह अंचल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि प्रखंड क्षेत्र में बारिश से किसी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी जानकारी सभी पंचायत के पंचायत सचिव को दें ताकि समस्या से निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel