लोहरदगा़ लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 55 वें जन्मदिन पर केक काट कर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामना दी गयी. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना कीं. इस मौके पर सुखैर भगत ने कहा कि राहुल गांधी देश के शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं सामान्य वर्ग के गरीबों के अधिकारों के लिए जिस हद तक लड़ाई लड़ रहे हैं, वह सच्चा सामाजिक न्याय है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में शांति और प्रेम का आपका संदेश तथा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प के साथ किये जा रहे आपके प्रयास जरुर सफल होंगे. इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा कि आज देश को राहुल गांधी जैसे शख्सियत की जरूरत है. आज देश में जिस तरह से भाजपा और मोदी सरकार द्वारा नफरत का माहौल खड़ा किया गया है. ऐसी परिस्थिति में ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने आर्थिक और सामाजिक न्याय के बोझ तले दबे लाखों लोगों के दिलों में आशा जगायी है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहन दुबे, सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, सांसद के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरैशी, परवेज सिद्दीकी, मुजम्मिल अंसारी, राजू कुरैशी, रुस्तम अंसारी, असलम अंसारी, मदन प्रसाद, मन्नू कुमार, मोहम्मद अमन, परवेज आलम समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

