लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिले में स्कूली बच्चों को दिये जाने वाले साइकिल वितरण की समीक्षा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के साथ की. उन्होंने प्रखंडवार छात्रों की संख्या के अनुसार साइकिलों की संख्या पर अनुमोदन दिया. बैठक में यह सहमति बनी कि प्रखंडों के सभी सरकारी विद्यालयों में नामांकित अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जायेगा. उपायुक्त ने सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दिये जाने वाले साइकिल वितरण की भी समीक्षा की. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रस्ताव को दोबारा बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि साइकिल की खरीद में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. साइकिल मजबूत और टिकाऊ होनी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की शिकायत न मिले. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी न हो. परियोजना निदेशक आइटीडीए को सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों और प्राप्त सूची का मिलान करने का निर्देश दिया. इस दौरान गत वित्तीय वर्ष के साइकिल वितरण की भी समीक्षा की गयी. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप और जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

