लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत का अमृतकाल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के तहत नौ जून से नौ जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रमों की सफलता के लिए बख्शीडीपा स्थित जिला कार्यालय सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने की, जबकि मुख्य वक्ता भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई. शशांक राज ने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता नहीं, जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि इस अमृतकाल अभियान की शुरुआत कार्यकर्ताओं द्वारा एक वृक्ष मां के नाम संकल्प के साथ पौघरोपण से की गयी है, जो जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि नौ जून को भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होगा. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत बदलता भारत: मेरा अनुभव ” नामक डिजिटल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए MyGov पोर्टल पर लोगों को प्रेरित किया जायेगा.भाजपा के जिला महामंत्री पशुपति नाथ पारस ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताया.
राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करें: मनीर
कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार टिंकू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरिता देवी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री अजातशत्रु, राजकिशोर महतो, बालकृष्ण सिंह, अनिल उरांव, सुरेश बैठा, संगिता कुमारी सहित दर्जनों भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रोफेशनल मीट व प्रदर्शनी
संकल्प सभा एवं चौपाल कार्यक्रम21 जून: योग प्रशिक्षण
23 जून: श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस25 जून: आपातकाल पर सेमिनार और लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह
30 जून: हूल दिवस का आयोजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है