लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत प्रखंड स्तर से अग्रसारित आवेदनों की समीक्षा जिला स्तरीय समिति ने की. बैठक में प्राप्त मामलों की समीक्षा के उपरांत आवेदनों के प्रस्ताव को समिति द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी. साथ ही प्राप्त मामलों में सभी को योजना में निर्धारित राशि के अनुसार लाभ प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत मरीजों का डेटा प्राप्त कर उन्हें पूर्ण रूप से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही योजना अन्तर्गत प्राप्त राशि का पूर्ण इस्तेमाल करने का निर्देश भी दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना जो कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. हमें संवेदनशील होकर कार्य करने और निर्णय लेने की आवश्यकता है और यह त्वरित कार्रवाई का हिस्सा बने. इस योजना से लाभान्वित वर्ग को त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभ प्रदान करें. किसी भी परिस्थिति में इसमें विलंब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक की बीमारी के इलाज के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि अजहर इकबाल, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

